Best PC Build Under ₹30000 (August 2019) Hindi

Best PC build under ₹30000 : ये एक Ryzen APU बिल्ड होने वाला है क्युकी हमारा बजट कम है. यानिकि इसमे हम ग्राफ़िक्स कार्ड नहीं लगाने वाले.

CPU (Processor)


Ryzen 5 3400G प्रोसेसर AMD के zen+ मायक्रोआर्किटेक्टर पे बनाया है और ये 12nm की प्रकिया से बनाया है. ये प्रोसेसर 3.7 GHz की base frequency पर काम करता है और हम इसे 4.2 GHz तक boost कर सकते है. इसमे Vega 11 ग्राफ़िक्स है इसलिए हमें अलगसे ग्राफ़िक्स कार्ड लेने की जरुरत नहीं है.

Motherboard


जैसा की तुम लोग Title मै देख सकते हो की इस motherboard मै M.2, HDMI, DVI ports है. इसमे 4 DIMMs है, जिससे हम इसमे 64GB तक memory इनस्टॉल कर सकते है. Ye motherboard overclicking भी सपोर्ट करता है. पर हम इस बिल्डिंग मै ओवरक्लॉकिंग की बात नहीं करेंगे

RAM


तुम कोई भी RAM चुन सकते हो लेकिन वो 3000MHz frequency की हो ye ध्यान रखना क्युकी हमारा motherboard 3000MHz को सपोर्ट करता है तो हमें उसका फायदा उठाना चाहिए. मैंने यही RAM चुनी क्युकी ye 3000MHz की भी है और अभी इसकी प्राइस काम चल रही है.

Hard drive

अगर तुमको High परफॉरमेंस वाली Hard Drive चाहिए तो तुम ye वाली ले सकते हो
अगर तुमको बजट मै चाहिए तो तुम इसको देख लो

Power Supply (PSU)


हमारा APU जो है वो सिर्फ 45 से 65 watt पावर consume करता है और फिर हम ग्राफ़िक्स कार्ड भी नहीं ले रहे है तो हमें ज्यादा पावर की जरुरत नहीं है इसलिए मैंने ये पावर सप्लाई चूना है. इसको मैंने यूज़ किया है बलकी अभी भी मै इसे यूज़ कर रहा हु. अच्छा है कम बजट मै. अगर तुमको बुरा लगे या ख़राब हो जाये, जो की ये नहीं होगा फिर भी, तो तुम इसे आसानीसे सिर्फ ₹800 रुपये मै बदल सकते हो.

CPU Case Cabinet

अब सबसे आखिर मै जो चीज बची वो है कैबिनेट जिसमे हम सारे पार्ट्स लगा सके. इसके लिए हम यूज़ करेंगे Ant Esports ICE-300TG Mid Tower Gaming Cabinet. मैंने पिछले ₹40,000 वाले build मै भी इसेही यूज़ किया था क्यूही ये हेही इतने कमलका. इसमे हम ATX, Micro-ATX, Mini-ITX यानिकि सारे साइज के motherbkards लगा सकते है. इसमे पहलेसेही 120 mm के 4 Fans installed आते है जिनमे से सामने वाले 3 RGB है. इसमे हम watercooling भी install कर सकते है. जो अपग्रेड करते वक्त हमारे काम आएगा.

फिछले build की link - Best Gaming PC Build Under ₹40000.



चलो अब टोटल कितने हुए देखते है

CPU = ₹14298 (Ryzen 5 3400G)

Motherboard = ₹6,475 (GIGABYTE B450)

Ram = ₹3,800 (Corsair 8GB)

HDD = ₹1,599 (Seagate 500GB)

PSU = ₹855 (Circle PSU 400W)

Cabinet = ₹3,899 (Ant Esports)

Total Amount = ₹30,926.00

ये build ₹30000 के हिसाब से बोहोत सारे गेम्स 720p और उससे ऊपर भी चला सकता है. अगर तुमको कीसी स्पेसिफिक गेम जानना है की वो चल पायेगी इस build पे या नहीं तो तुम गूगल कर सकते हो या फिर नीचे कमेंट मै पूछ सकते हो.

Popular Posts